५ - ७/जनवरी/२०२१
परमपावन दलाई लामा कोरियाई बौद्ध अनुयायियों के अनुरोध पर 5, 6 और 7 जनवरी, 2021 को प्रातः 9 से 10 बजे (भारतीय समयानुसार) तक हृदय सूत्र पर तीन दिवसीय प्रवचन देंगे। तदुपरान्त वे प्रातः 10 से 10.30 बजे तक इसी समूह के प्रश्नों का उत्तर भी देंगे।
इच्छुक जन दलाई लामा कार्यालय के वेबसाईट तथा फेसबुक पेज पर जाकर इन प्रवचनों का तिब्बती, अंग्रेजी, चीनी, हिन्दी, फ्रेंच, रूसी, स्पेनिश, वियतनामी, जापानी, मंगोलियाई, कोरियाई, जर्मनी, पुर्तगाली और ईटली की भाषाओं में सीधा प्रसारण देख सकते हैं। दर्शकों से अनुरोध है कि वे इस प्रवचन को देखते समय कृपया अपने स्थानीय शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।
१०/जनवरी/२०२१
परमपावन दलाई लामा 10 जनवरी, 2021 को प्रातः 9 से 10 बजे (भारतीय समयानुसार) तक ग्रेटा थुनबर्ग (पर्यावरण कार्यकर्ता), विलियम मोमॉ (जलवायु परिवर्तन पर अंतर सरकारी पैनल की रिपोर्टों के प्रमुख लेखक / आईपीसीसी तथा 2007 में नोबेल शांति पुरस्कार के सह-प्राप्तकर्ता) और सुज़न नताली (एक प्रसिद्ध आर्कटिक वैज्ञानिक) के साथ जलवायु संकट फीडबैक लूप्स पर परिसंवाद करेंगे। यह परिसंवाद माइंड एंड लाइफ इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित किया गया है तथा इसका संचालन डायना चैपमैन वाल्श द्वारा किया जाएगा, जो वेलेस्ले कॉलेज के अध्यक्ष इमीटा हैं।
इच्छुक जन दलाई लामा कार्यालय के वेबसाईट तथा फेसबुक पेज पर जाकर इन प्रवचनों का तिब्बती, अंग्रेजी, चीनी, हिन्दी इत्यादि अन्य भाषाओं में सीधा प्रसारण देख सकते हैं। दर्शकों से अनुरोध है कि वे इस प्रवचन को देखते समय कृपया अपने स्थानीय शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।
१७/जनवरी/२०२१
परमपावन दलाई लामा 17 जनवरी, 2021 को प्रातः 9 से 10 बजे (भारतीय समयानुसार) तक हार्वर्ड विश्वविद्यालय के प्रो. आर्थर ब्रूक्स के साथ परिसंवाद में भाग लेंगे और तदुपरान्त छात्रों के साथ प्रश्नोत्तर सत्र होगा। यह परिसंवाद हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में उनकी कक्षा नेतृत्व और आनन्द के लिए है।
इच्छुक जन दलाई लामा कार्यालय के वेबसाईट तथा फेसबुक पेज पर जाकर इन प्रवचनों का तिब्बती, अंग्रेजी, चीनी, हिन्दी तथा अन्य भाषाओं में सीधा प्रसारण देख सकते हैं। दर्शकों से अनुरोध है कि वे इस प्रवचन को देखते समय कृपया अपने स्थानीय शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।
२२/जनवरी/२०२१
परमपावन दलाई लामा 22 जनवरी, 2021 को प्रातः 9 से 10 बजे (भारतीय समयानुसार) तक नई दिल्ली स्थित द ब्रिटिश स्कूल के छात्रों को सुखी जीवन एवं परावर्तन विषय पर उद्बोधन देंगे। तदुपरान्त छात्रों के साथ प्रश्नोत्तर सत्र होगा।
इच्छुक जन दलाई लामा कार्यालय के वेबसाईट तथा फेसबुक पेज पर जाकर इन प्रवचनों का तिब्बती, अंग्रेजी, चीनी, हिन्दी तथा अन्य भाषाओं में सीधा प्रसारण देख सकते हैं। दर्शकों से अनुरोध है कि वे इस प्रवचन को देखते समय कृपया अपने स्थानीय शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।
८/फरवरी/२०२१
परमपावन दलाई लामा ज़ोदपा रिन्पोछे एवं महायान परंपरा संरक्षण संस्था (FPMT) के अनुरोध पर 8 फरवरी, 2021 को प्रातः 9 से 10.30 बजे (भारतीय समयानुसार) तक चाङक्या रोल्पाई दोर्जें द्वारा विरचित मातृ अभिज्ञान - माध्यमिक दर्शन अनुभव गीत (तागुर आमा ङोज़िन) पर प्रवचन देंगे। तदुपरान्त प्रश्नोत्तर सत्र होगा।
इच्छुक जन दलाई लामा कार्यालय के वेबसाईट तथा फेसबुक पेज पर जाकर इन प्रवचनों का तिब्बती, चीनी, अंग्रेजी, हिन्दी, वियतनामी, कोरियाई, जापानी, स्पेनिश, फ्रेंच, जर्मनी, ईटली, पुर्तगाली, रूसी और मंगोलियाई भाषाओं में सीधा प्रसारण देख सकते हैं। दर्शकों से अनुरोध है कि वे इस प्रवचन को देखते समय कृपया अपने स्थानीय शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।