अक्टूबर २०, २०१५- परम पावन ने कनाडा के राष्ट्रीय चुनावों में उनके दल की जीत पर श्री जस्टिन ट्रुडो को बधाई दी।
पत्र में परम पावन ने यह भी कहा कि विगत कई वर्षों की कनाडा की अपनी यात्राओं के दौरान जीवन के सभी क्षेत्रों से कनाडा निवासियों द्वारा उनके प्रति अभिव्यक्त किए गए स्नेह तथा मैत्री ने उनके मर्म को स्पर्श किया है।
परम पावन ने यह भी कहा कि कनाड़ा ने मानवीय धरातल पर तिब्बती शरणार्थियों के पुनर्वास के लिए १९७० दशक के पूर्वार्ध से एक उदार भाव जताया है जिसके लिए हम उनके आभारी हैं। उन्हें यह देखकर प्रसन्नता है कि कुल मिलाकर वे कनाडा के जीवन की समृद्धि में योगदान दे रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि उन्हें विश्वास है कि यह उनके दिवंगत पिता के लिए गौरव का स्रोत होगा कि उनके चरण चिह्नों का अनुपालन करते हुए, उन्हें भी अब कनाडा का प्रधानमंत्री निर्वाचित किया गया है। परम पावन ने श्री ट्रुडो के लिए हर सफलता की कामना की।










