धर्मशाला, हि. प्र., भारत, १८ जुलाई २०१६ - परम पावन दलाई लामा ने नीस में बेस्टिल दिवस के अवसर पर समारोह के दौरान ८० से भी अधिक लोगों की शोकाकुल मृत्यु पर अपना क्षोभ और उदासी व्यक्त करने के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रेंकोइस हॉलैंड को पत्र लिखा।
उन्होंने लिखा:
"मैं आप और फ्रांस के लोगों, विशेष रूप से उन परिवारों और उन के मित्रों जिनमें बच्चे भी मारे गए, के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करना चाहता हूँ। जो लोग घायल हुए हैं, मैं उनके पूर्ण शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना करता हूँ।
"ऐसी त्रासदी के समक्ष चित्त की शांति बनाए रखने का प्रयास करना और यह पूछना महत्वपूर्ण है कि हम किस तरह मिल कर व्यावहारिक कदम उठाएँ कि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो। मैं पूरी तरह मानता हूँ कि क्रोध और घृणा के बस में हो जाने से सुख को बढ़ाया नहीं जा सकता, जो मानव भाइयों और बहनों के रूप में हमारा साझा लक्ष्य है ।"










