परमपावन दलाई लामा रूसी बौद्ध अनुयायियों के अनुरोध पर 4 और 5 नवंबर, 2021 को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित अपने आवास से वीडियो लिंक के माध्यम से आचार्य मैत्रेय द्वारा रचित सूत्रालंकार पर दो दिवसीय प्रवचन देंगे। प्रतिदिन प्रवचन के उपरान्त प्रश्नोत्तर सत्र होगा।
स्थान: परम पावन का निवास, धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश
दिनांक
४ - ५/नवम्बर/२०२१
अवधि: १ घंटे ३० मिनट
भाषाएँ: तिब्बती और हिंदी अनुवाद










