महाराष्ट्र के औरंगाबाद में 24 नवम्बर, 2019 को परमपावन दलाई लामा लोकोत्तर इंटरनेशनल भिक्खु ट्रेनिंग सेन्टर के अनुरोध पर पीईएस कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के खेल मैदान में बौद्धधर्म के मार्मिक विषयों पर प्रवचन देंगे।
सभी समय भारतीय समयानुसार (IST=GMT+५: ३०)
समय: 10:00-12:00 बजे