निम्नलिखित सूची महामहिम परमपावन दलाई लामा के भारत तथा विदेश में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का विवरण है । सर्वविदित है, कि परमपावन अपने व्याख्यानों के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क स्वीकार नहीं करते हैं । लेकिन जिन कार्यक्रमों में प्रवेश शुल्क लेने की आवश्यकता पड़ती है, उनमें हमारे कार्यालय द्वारा कार्यक्रम के आयोजकों से अनुरोध किया जाता है कि अपने व्यय की पूर्ति के लिए न्यूनतम प्रवेश शुल्क निर्धारित करें ।
साधारणतया परमपावन के अधिकांश कार्यक्रम निःशुल्क होते हैं, लेकिन जहां पर टिकट लेने की आवश्यकता हो उस स्थिति में आप सब से अनुरोध है कि कार्यक्रम के आयोजकों से सीधे सम्पर्क करें अथवा टिकट से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए नीचे दिये गये वेबसाईट पर जायें ।
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आयोजित होने वाले सभी प्रवचनों में भाग लेने के लिए पंजीकरण आवश्यक है । पंजीकरण की प्रक्रिया प्रवचन तिथि के कुछ दिन पहले से प्रारम्भ होकर प्रवचन तिथि के एक दिन पहले समाप्त हो जाती है । पंजीकरण सुबह ९ से १ बजे तक तथा दोपहर २ से ५ बजे तक ब्रांच सेक्युरिटी आफिस, मैकलॉडगंज, धर्मशाला (भागसुनाथ रोड़, होटल तिब्बत के समीप) में होता है । कृपया अपनी पहचान के लिए पासपोर्ट या आधारकार्ड साथ लेकर आयें । प्रवचन प्रवेश पत्र बनाने के लिए मात्र ₹१० शुल्क रखा गया है ।
कृपया ध्यान दें- नीचे दी गयी तिथियों में परिवर्तन संभव है ।
८ - १०/जुलाई/२०२२
परम पावन दलाई लामा धर्मशाला में ग्यूदमे और ग्यूतो तांत्रिक महाविद्यालयों के अनुरोध पर प्रातः में लुइपा परंपरा (देछोक लुइपा वांग) के हेरुका का अभिषेक प्रदान करेंगे। 8 जुलाई को प्रारंभिक अभिषेक तथा 9 और 10 जुलाई वास्तविक अभिषेक होगा।