२/जुलाई/२०२५
24 सितंबर 2011 को तिब्बती आध्यात्मिक परंपराओं के प्रमुखों की एक बैठक में, मैंने तिब्बत के अंदर एवं बाहर रहने वाले साथी तिब्बतियों, तिब्बती बौद्ध धर्म के अनुयायियों, तिब्बत तथा तिब्बतियों से जुड़े लोगों के सामने एक बयान दिया था कि क्या दलाई लामा की संस्था जारी रहनी चाहिए। मैंने कहा, "1969 में ही मैंने स्पष्ट कर दिया था कि संबंधित लोगों को यह तय करना चाहिए कि भविष्य में दलाई लामा के पुनर्जन्म को जारी रखा जाना चाहिए अथवा नहीं।“
२१/अप्रैल/२०२५
थेकछेन छोइलिंग, धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश, भारत -परम पावन दलाई लामा ने भारत के अपोस्टोलिक नन्सियो, परम पूज्य लियोपोल्डो गिरेली को पत्र लिखकर परम पावन पोप फ्रांसिस के निधन पर दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा कि वे आपके आध्यात्मिक भाइयों, बहनों तथा विश्व भर में आपके अनुयायियों के लिए प्रार्थना एवं संवेदना व्यक्त करते हैं।
२९/मार्च/२०२५
थेगछेन छोइलिंग, धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश, भारत-परम पावन दलाई लामा ने म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप पर अपना दुख व्यक्त किया है।भूकंप के कारण अनेक बहुमूल्य जीवन नष्ट हुए तथा अनेक घायल हो गए हैं।
१५/मार्च/२०२५
थेगछेन छोइलिंग, धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश, भारत- परम पावन दलाई लामा ने आज मार्क कार्नी को पत्र लिखकर उन्हें कनाडा की लिबरल पार्टी का नेता चुने जाने तथा कनाडा का प्रधानमंत्री नियुक्त किए जाने पर बधाई दी है।
७/जनवरी/२०२५
आज सुबह तिब्बत के डिंगरी एवं उसके आस-पास के इलाकों में आए विनाशकारी भूकंप के बारे में जानकर मुझे बहुत दुःख हुआ है।इस भूकंप की वजह से कई लोगों की जान चली गई,कई लोग घायल हो गए तथा घरों और संपत्तियों का व्यापक विनाश हुआ।मैं उन लोगों के लिए प्रार्थना करता हूँ जिन्होंने अपनी जान गंवाई है तथा जो लोग घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
२७/दिसम्बर/२०२४
थेकछेन छोइलिंग, धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश, भारत- पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह के निधन की खबर मिलने पर परम पावन दलाई लामा ने उनकी विधवा श्रीमती गुरशरण कौर को पत्र लिखकर अपना दुःख व्यक्त किया है।
५/अगस्त/२०२४
अपस्टेट न्यूयॉर्क, अमेरिका-हॉस्पिटल फॉर स्पेशल सर्जरी न्यूयॉर्क में एडल्ट रिकंस्ट्रक्शन एंड जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्विस के प्रमुख डॉ. डेविड मेमन, एम.डी. ने सप्ताहांत में परम पावन दलाई लामा से मुलाकात की। परम पावन के घुटने की जाँच एवं फिजियोथेरेपी अभ्यासों का अवलोकन करने के बाद डॉ. मेमन ने सर्जरी के बाद की निम्नलिखित चिकित्सा जानकारी साझा की: