९ - ३१/जनवरी/२०२२
धर्मशाला क्षेत्र सहित भारत में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुये हम सभी प्रकार के आगामी निर्धारित ऑनलाइन कार्यक्रमों को एहतियाती कदम के तौर पर जनवरी, 2022 के अन्त तथा आगामी सूचना तक स्थगित कर रहे हैं। आपके सहयोग के लिए धन्यवाद।
१८/मार्च/२०२२
परम पावन दलाई लामा महाप्रातिहार्य पर्व दिवस के अवसर पर 18 मार्च 2022 को धर्मशाला,हि.प्र.भारत से जातक कथा पर संक्षिप्त प्रवचन देंगे। तदुपरांत बोधिचित्तोत्पाद का अनुष्टान होगा। दर्शकों से अनुरोध किया जाता है कि सीधा प्रसारण देखते समय स्थानीय शारीरिक दूरी के नियमों का पालन सुनिश्चित करें।